Phone pe se loan kaise le : दोस्तों कभी कभी हम कोई छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते है। लेकिन हमारे पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं होते है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर कोई हमारी मदद भी नहीं करता है। इसलिए कुछ लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अगर फोन पे इस्तेमाल करते है। तो अच्छी बात है। क्योंकि आप फ़ोन पे से लोन लेकर अपनी जरूरत पूरी कर सकते है। क्योंकि आज के समय में पैसा बहुत जरूरी हो गया है। और विपत्ति पर कोई साथ नहीं देता। ऐसे में व्यक्ति के पास सिर्फ एक सहारा होता है। लोन लेने का आखिर लोन कहीं से मिल जाए। बैंक से लोन लेने के लिए हमें घर के कागजात , जमीन की रजिस्ट्री , प्लाट के डॉक्यूमेंट, या फिर घर के आभूषण गिरवी रखने पड़ते हैं। इसके बाद भी कई महीनों तक बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कहीं जाकर लोन के लिए अप्रूवल मिलता है। इसलिए बैंक से लोन लेना आसान नही है। इतना तामझाम कौन करें । फिर लोग ऑनलाइन की तरफ बढ़ते है। लोग गूगल और यू ट्यूब पर सर्च कर देखते हैं। लोन कैसे लें , ऐप से लॉन कैसे लें। इस तरह के कीवर्ड सर्च लोन के बारे में जानने की कोशिश करते है दोस्तों आज का युग डिजिटल युग है।जहां सुई और माचिस भी ऑनलाइन मिल जाती है। तो ऐसे में भला लोन मिलना क्या बड़ी चीज है। आपको ऑनलाइन फोन पे के जरिए तुरंत लोन मिल सकता है। वो भी घर बैठे , इसमें आपको बैंक के जैसे चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । फोन पे सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन एप है। यह एप अपने ग्राहकों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा देने के लिए जाना जाता है। इसमें बहुत सारे अच्छे फीचर हैं जिसका लाभ आप घर बैठे उठा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते है। कि आप फोन पे के जरिए लोन कैसे ले सकते है। लेकिन उससे पहले आपको ये बताते हैं कि फोन पे है क्या।
Phone pe kya hai
आज के युग में जो भी लोग ऑनलाइन पेमेंट या ट्रांजेक्शन करते है। वो फोन पे के बारे में जरूर जानते होंगे। और खुद भी इस्तेमाल करते होंगे। फोन पे एक लोकप्रिय मोबाइल ऐप है। आपको बता दें कि फोन पे एक UPI based digital payment app है। जो वॉलेट की भी सुविधा देता है। भारत भारत के सबसे सुरक्षित और लोकप्रिय peyment app में से एक है। पिछले महीने फोन पे के मालिक ने इसे ऑल वर्ड कर दिया। मतलब की अगर कोई भारतीय विदेश में है तो वो फोन पे से पेमेंट कर सकता है। फोन पे का हेडक्वार्टर बैंगलोर में है। इसकी स्थापना Sameer Nigam, Rahul Chari और burzin Engineer द्वारा दिसंबर 2015 में की गई थी। इस एप को प्ले स्टोर में 4.4 रेटिंग प्राप्त है। और इसे 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। फोन पे भी वही सुविधा देता है। जो अन्य ऑनलाइन एप देते है। आप फोन पे के जरिए पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज,बिजली बिल , फास्ट टैग, से लेकर इन्वेसमेंट, इंश्योरेंस और लोन रिपमेंट जैसी सुविधा ले सकते है। चलिए अब आपको बताते है। आप फोन पैसे लोन कैसे लें सकते है।
Phone pe se loan kaise le sakte hai
जैसा कि आप जानते है कि फोन पे एक डिजिटल पेमेंट एप है। जिसमें फाइनेंस से जुड़ी कई सुविधाएं उपलब्ध है।जैसे इंश्योरेंस, पॉलिसी, इन्वेसमेंट, और लोन रिपेमेंट आदि। हमने यू ट्यूब पर देखा बहुत लोग फोन पे से रिपेमेंट की जानकारी आधी अधूरी दे रहे है। इसका मतलब होता है। लोन का भुगतान करना ना कि लोन लेना। अगर आपने लोन ले रखा है तो उसका भुगतान कैसे करें इसलिए जानकारी लोग दे रहें है। फोन पे से लोन कैसे लें इसके बारे में किसी ने जानकारी नही दी। दोस्तों आपको बता दें कि फोन पे हमें किसी भी प्रकार का लोन प्रोवाइड नहीं करता है। पहले Flipkart letter की मदद से लोन लिया जा सकता था। जिसे पेमेंट और बिल आदि भरने के लिए लिया जाता था। लेकिन फोन पे से my money पेज हटने के बाद अब इससे आप लोन नही ले सकते है। हालांकि आप फोन पे के जरिए किसी भी लोन की इंस्टॉलमेंट को भर सकते है। आपको बता दें गूगल और प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे ऐसे एप मिल जायेंगे जो आपको लोन दे सकते है। लेकिन इसमें कई सारे फेक भी होते है। फोन पे सरकार से अप्रूव्ड है।
Phone pe se loan lene ki eligibility kya hai
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि फोन पे लोन नहीं देता। बल्कि आप किसी अन्य प्रकार के लिए गए लोन का भुगतान इससे कर सकते है। वैसे लोन लेने का अलग अलग कंपनी का criteria होता है। इसलिए हम बुनियादी बातें बता रहे है।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए।
- बैंक स्टेटमेंट भी होना चाहिए।
- आपके पास केवाईसी के लिए उपयुक्त दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए।
Kya hone chahiye jaruri dacuments
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पता प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल और कुछ महीने के स्टेटमेंट
- Anusandhaan Chintan Shivir(DRDO is initiating research and development within industry and academia)
- UGC instituted UTSAH and PoP portal to for quality education
- IIT Madras had developed a monitoring framework for Pollution Monitoring
- Historian and writer Ramchandra Guha won Elizabeth Longford Prize
- 1st Defence Cooperation Agreement between India and Romania
- EKUVERIN- India is collaborating with the Maldives at Chaubatia, Uttrakhand
- Vigyan-Vidushi – 2023: Targeting gender divide in Physics
- भारत ने GAGAN उपग्रह प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए हेलीकॉप्टर्स के लिए प्रदर्शन-आधारित नेविगेशन का एशिया में ऐतिहासिक माइलस्टोन दर्ज किया
- University of Edinburgh Launches First Open Access Hindi Course in Collaboration with Indian Consulate
- Geospatial Model: NASA Forms Association with IBM’s AI To Discover Climate Data
- SPG Guidelines: ADG-led PM Security Enhancement
- NASA’s Skylab 50th anniversary: NASA stormed the Twitter to mark it
- समग्र आईडी कैसे निकाले मोबाइल से?
- प्रॉक्सीप्रॉक्सी यूट्यूब क्या है?
- जानिए KYC फॉर्म कैसे भरें?
- Aadhar Card Update:घर बैठे करें आधार कार्ड अपडेट! जानिए कैसे
- आपकी प्रतीक्षा का अंत हुआ, CBSE बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम जारी हो गए हैं
- Work From Home : घर बैठे 10 से 20 हजार रूपए कमाने के सबसे आसान तरीके
- Emergency me RSS (Rashtriya Swayamsevak Sangh) par kyu lage the ban | आपातकाल में क्यों लगा आरएसएस पर प्रतिबंध
- भारतीय इतिहास के टॉप 5 गद्दार, जिन्होंने भारत को बर्बाद करने में कोई कमी नही छोड़ी